जयपुर : राजस्थान में गहलोत की सरकार ने अपने समय में ओल्ड पेंशन स्कीम शुरू की थी. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा थी कि भजन लाल सरकार इसे खत्म कर देगी. लेकिन भजनलाल सरकार ने योजना खत्म न होने के संकेत दिए है. राज्य सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में जमा पैसा निकालने वाले कर्मचारियों को राहत देने के साथ फिलहाल ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) जारी रखने के संकेत दिए हैं, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
भजनलाल सरकार के इस आदेश के बाद राजस्थान में OPS लागू रहने की संभावना बढ़ती दिख रही है. राजस्थान वित्त विभाग द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि जो कर्मचारी 1 जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्त हुए हैं और NPS के अंतर्गत राशि को निकाला है, उनकी निकाली गई राशि को जमा कराने के लिए शिथिलता प्रदान की जाती है.