मालगाड़ी पटरी से उतरने की घटना की होगी जांच

मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना से मार्ग पर कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित

0 6

उप्र: मथुरा जिले में वृंदावन के पास एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की जाएगी। बुधवार रात करीब आठ बजे मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना से मार्ग पर कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुईं।अधिकारियों ने बताया कि सामान्य परिचालन बहाल करने के लिए पटरियों को साफ करने का काम चल रहा है और कल रात से करीब सेकड़ो कर्मचारी इस काम में लगे हैं।आगरा रेल मंडल के प्रबंधक ने बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए जा रही मालगाड़ी के डिब्बे रात करीब आठ बजे वृंदावन यार्ड को पार करते वक्त पटरी से उतर गये।उन्होंने बताया कि इस घटना की वजह से तीन रेलवे लाइन पर यातायात ठप हो गया है। वृंदावन रोड और आझई स्टेशनों के बीच हुई इस दुर्घटना में करीब 30 ट्रेनें प्रभावित हुईं। सभी वैगन में कोयला भरा हुआ है इसलिए उन्हें दूसरे वैगनों में अपलोड करने में समय लग रहा है। उम्मीद है कि बृहस्पतिवार देर रात तक दिल्ली—मथुरा के सभी ट्रैक चालू कर लिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.