कटिहार, स्वराज खबर। शुक्रवार को कटिहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कदवा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान कई कांग्रेस नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कदवा प्रखंड के भर्री, परभेली, धनगामा, चौकी हाट एवं नर्गदा के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना ।
इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे समुदाय किचन की जांच की और अन्य सरकारी सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में सरकारी सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि कदवा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में समुदाय किचन तो चलाया जा रहा है लेकिन केवल एक समय का भोजन बाढ़ पीड़ितों को दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मवेशी पालकों को चारा भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए क्योंकि मवेशी पालक भी काफी परेशान हैं ।इसके अलावा सूखा राशन का भी जल्द से जल्द वितरण हो जिससे बाढ़ पीड़ितों को राहत मिल सके। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाढ़पीड़ितों की समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारी से बात भी की है और बाढ़पीड़ितों की समस्या के समाधान की मांग रखी है।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर कदवा विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान से भी मुलाकात किया और कदवा के कई बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की समस्या से कदवा विधायक को अवगत भी कराया जिस पर कदवा विधायक डॉ०शकील अहमद खान की ओर से भी सकारात्मक आश्वासन कांग्रेस जिला अध्यक्ष को मिला। इस दौरान नर्गदा में बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई थी जिस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर कांग्रेस नेता दिलीप कुमार विश्वास, पूर्व प्रमुख पारस राय, मुखिया किशोर यादव, सुरेश यादव, पिंटू यादव, पूर्व मुखिया मोहम्मद नैयर, छोटू कुमार यादव, अजय कुमार यादव, मिट्ठू यादव, प्रीतम चक्रवर्ती, रवि यादव सहित कई कांग्रेस नेता एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे।