भाजपा राज में आजादी का दिखावटी अमृतकाल, श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को देर रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे

0 18

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को देर रात गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ये टीन शेड लगाकर कुछ तो छिपाना चाह रही है। बता दें कि समाजवादी विचारधारा के प्रतीक लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 11 अक्तूबर यानी की आज जयंती है। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआईसी पहुंचे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यहां जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा है और इसके अंदर ऐसी चीजें हैं जिनसे हम समाजवाद को समझ सकते हैं। ये टिन की चादरें लगाकर सरकार क्या छिपा रही है? क्या ऐसी संभावना है कि वे इसे बेचने की तैयारी कर रहे हैं या किसी को देना चाहते हैं?

इस दौरान गेट पर मौजूद एसएचओ से अखिलेश यादव ने कहा- ‘देखता हूं कि कब तक खड़े रहोगे आप। छह महीना या एक साल।’ इसके बाद अखिलेश यादव वहां से चले गए। आपको बता दें कि पिछले साल अखिलेश यादव जेपी एनआईसी गेट फांदकर परिसर में स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना पड़ा था।

गुरुवार रात अखिलेश यादव जेपी एनआईसी के गेट पर अपने काफिले के साथ पहुंचे। उन्‍होंने यहां एक पत्रकारों के पूछे जाने पर कि क्या वह श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को आएंगे, सपा प्रमुख ने कहा, हम आगे कार्यक्रम तय करेंगे। देखते हैं कि वे इसे कब तक टिन की चादरों के पीछे रखेंगे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा- यह है भाजपा राज में आजादी का दिखावटी अमृतकाल, श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार। उन्होंने कहा, भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वह उनकी बंद सोच का प्रतीक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.