इजरायल ने कहा- आगे और बढ़ाएगा हमला
आईडीएफ ने लेबनान में अपने आक्रमण को 'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो' नाम दिया है
इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने सोमवार को लेबनान में भीषण हवाई हमले किए हैं। इजरायली फौज ने दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी सहित देशभर में करीब 1,600 साइटों को निशाना बनाया है। ये हालिया वर्षों का इजरायल का लेबनान पर सबसे बड़ा हमला है। इजरायल ने उन जगहों को हिजबुल्लाह का गढ़ बताया है, जहां उसकी सेना ने बमबारी की है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन स्ट्राइक को 1990 के गृहयुद्ध के बाद से देश पर सबसे घातक हमला कहा है। इन हमलों में लेबनान में लगभग 500 लोगों के मारे जाने की सुचना मिल रही है वहीं 1600 से ज्यादा लोग घायल है। वहीं इजरायल ने कहा है कि वह हमलों को और बढ़ाएगा।
वायनेटन्यूज के मुताबिक, आईडीएफ ने लेबनान में अपने आक्रमण को ‘ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो’ नाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत इजरायल ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों, 1,000 किलोग्राम हथियार वाले भारी रॉकेट और नागरिक घरों में रखे विस्फोटक ड्रोन को निशाना बनाया। तनाव बढ़ने के बीच आईडीएफ ने लेबनानी नागरिकों से हिजबुल्लाह के ठिकानों के पास वाली इमारतों को खाली करने की भी अपील की है। इसने दक्षिण लेबनान से हजारों लोगों को सामूहिक पलायन के लिए मजबूर कर दिया है।