अनन्त चतुर्दशी विशेष
अनन्त चतुर्दशी का त्यौहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर अनंत सूत्र बांधने की परम्परा है। साथ ही यह गणेश उत्सव का अंतिम दिन होता है और इसी दिन गणेश जी को विसर्जित किया जाता है
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 16 सितम्बर दोपहर 03 बजकर 05 पर आरम्भ हो रही है और17 सितम्बर सुबह 11 बजकर 44 पर इस तिथि का अंत हो रहा है। वही उदया तिथि को आधार मानते हुए अनन्त चतुर्दशी का त्यौहार 17 सितम्बर को मनाया जायेगा।